कोरबा 08 दिसम्बर 2025/ जिले के विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम नेवरिया पारा में स्थित प्राथमिक शाला वर्ष 1974 से बच्चों को ज्ञान का दीप जला रही है। लंबे समय से यह विद्यालय एकल-शिक्षकीय विद्यालय के रूप में संचालित हो रहा था, जहाँ केवल एक शिक्षक के सहारे 25 से अधिक बच्चों की शिक्षा व्यवस्था चल रही थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शिक्षा विभाग में स्कूलों में अतिशेष शिक्षको के युक्तिकरण हेतु दिए गए निर्देशों के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तिकरण की प्रक्रिया अपनाई। इस प्रक्रिया में अतिशेष शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में समायोजित किया गया और इसी के अंतर्गत सहायक शिक्षक श्री विजय बहादुर सिंह को प्राथमिक शाला नेवरिया पारा में पदस्थापित किया गया। इससे विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़कर दो हो गई। प्रधानपाठिका श्रीमती रोहिणी तिवारी पहले से ही यहां पदस्थ थीं। विद्यालय की छात्राओं आकृति, हार्दिक, रूही, अलीशा, काव्य, कृतिका एवं छात्र प्रियांशु ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले केवल एक शिक्षक के होने से पढ़ाई सीमित हो जाती थी, लेकिन अब दो शिक्षक आने से कक्षा संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है और पढ़ाई में निरंतर सुधार हो रहा है। सहायक शिक्षक विजय बहादुर सिंह, जिन्होंने 16 जून को ज्वाइन किया था, ने बताया कि विद्यालय में बच्चे नियमित रूप से अध्ययन करते हैं और उनकी सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए वे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। नेवरिया पारा प्राथमिक शाला में शिक्षकों की संख्या बढ़ने से न केवल बच्चों की पढ़ाई सुधरी है, बल्कि पूरे गांव में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार हुआ है। यह बदलाव ग्रामीण शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
क्रमांक 1106/कमलज्योति/फोटो क्र. 1,2
// समाचार//
’कोरबा जिले में सुगम धान खरीदी व्यवस्था से खुश किसान, सरकार की पहल बनी राहत का कारण’
’कृषक श्री भागीरथी कैवर्त को मिला पारदर्शी एवं सुविधा सम्पन्न धान खरीदी व्यवस्था का लाभ’
कोरबा 08 दिसंबर 2025/
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में इस वर्ष धान खरीदी तिहार उत्साहपूर्ण और सुचारू व्यवस्था के साथ जारी है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन के कारण अन्नदाताओं को बिना किसी परेशानी के अपनी उपज का विक्रय करने की सुविधा मिल रही है। जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में पारदर्शी, समयबद्ध और किसान हितैषी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इसी क्रम में आज कोरबा जिले के कथरीमाल निवासी कृषक श्री भागीरथी कैवर्त कनकी स्थित धान उपार्जन केंद्र पहुंचे। उन्होंने 105 क्विंटल 60 किलोग्राम धान विक्रय के लिए लाया। श्री कैवर्त लगभग 5 से 6 एकड़ में खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि टोकन तुंहर हाथ ऐप की सुविधा ने इस वर्ष धान बेचने की प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है। ऐप के माध्यम से उन्होंने घर बैठे ही ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर लिया, जिससे केंद्र में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
श्री कैवर्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने लगभग 100 क्विंटल धान का विक्रय किया था, जबकि इस वर्ष बेहतर उपज होने के कारण वे ज्यादा मात्रा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के लिए निर्धारित सर्वोच्च समर्थन मूल्य अत्यंत लाभकारी है, जिससे सभी किसान संतुष्ट और उत्साहित हैं। साथ ही कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत मिलने वाली अंतर राशि समय पर उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की आर्थिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने आगे बताया कि धान को उपार्जन केंद्र तक लाने से लेकर अंतिम भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया सहज और व्यवस्थित है। पहले जिन समस्याओं का सामना किसानों को करना पड़ता था, वे अब पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। जिला प्रशासन कोरबा द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर और प्रभावी तरीके से सुनिश्चित की गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप किसान बिना किसी परेशानी के धान बेचकर सीधे अपने घर लौट पा रहे हैं।
श्री कैवर्त ने कहा विष्णु सरकार किसानों को प्राथमिकता में रखकर लगातार हमारी उन्नति के लिए काम कर रही है। व्यवस्थाएं सरल हुई हैं, सुविधाएं बढ़ी हैं और हम किसानों को सम्मान मिला है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन कोरबा का हृदय से धन्यवाद देता हूं।
क्रमांक 1107/आशुतोष/फोटो क्र. 3,4
// समाचार//
मेरिट में स्थान बनाने पर दीक्षांत समारोह में एमएससी की छात्रा ममता को मिला सम्मान
मिनीमाता शासकीय महाविद्यालय परिवार ने दी बधाई
कोरबा 08 दिसम्बर 2025/ मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय की मेधावी छात्रा ममता पैगवार ने एमएससी रसायन शास्त्र में विश्वविद्यालय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित छठवें दीक्षांत समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपस्थिति में आयोजित समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने ममता को सम्मान प्रदान किया। 15 ब्लॉक कॉलोनी निवासी ममता पैगवार, एसईसीएल कर्मी श्री गीत राम पैगवार की सुपुत्री हैं। ममता शुरुआत से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है। साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य, संकाय सदस्यों एवं समस्त स्टाफ ने ममता को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
ममता ने अपनी प्राध्यापिका श्रीमती श्रेणी दिवाकर के मार्गदर्शन में सतत मेहनत और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। एमएससी जैसे चुनौतीपूर्ण विषय में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर तथा शासकीय महाविद्यालय से अध्ययन कर विशेष उपलब्धि अर्जित करने पर ममता की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। ममता पैगवार की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि उन छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े लक्ष्य हासिल करने का संकल्प रखती हैं।
क्रमांक 1108/कमलज्योति/फोटो क्र 5
// समाचार//
गुरसिया एवं पचरा में अवैध धान भंडारण पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
कोरबा 08 दिसंबर 2025/ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से भंडारित धान पर व्यापक कार्रवाई की गई। गुरसिया क्षेत्र में किए गए निरीक्षण के दौरान व्यापारी भरत अग्रवाल के गोदाम से 108 बोरी धान और 132 बोरी चार गुठली तथा व्यापारी मोहन लाल अग्रवाल की दुकान से 30 बोरी चार गुठली बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित पाई गई। मंडी अधिनियम के तहत यह संपूर्ण सामग्री जब्त कर ली गई और आगामी कार्रवाई तक संबंधित व्यापारियों की सुपुर्दगी में रखी गई।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत पचरा में संचालित किराना दुकान संचालक चारुदत्त जायसवाल के गोदाम में भंडारित 135 बोरी, लगभग 54 क्विंटल धान भी बिना वैध दस्तावेज के पाया गया। संयुक्त जांच दल द्वारा यहां भी मंडी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक जब्ती की कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम द्वारा गुरसिया और पचरा में की गई यह कार्यवाही जिले में अवैध धान भंडारण एवं अनियमितताओं पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम है।
क्रमांक 1109/कमलज्योति/फोटो क्र.6
// समाचार//
जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता 19 और 20 दिसम्बर को
कोरबा 08 दिसंबर 2025/संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्येश्य से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन संपन्न किया जाना है। युवा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों में जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर तथा राज्य स्तर के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा। युवा उत्सव आयोजन में इस वर्ष आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष तक (प्रतिभागियों हेतु) एवं 18 से 40 वर्ष तक (संगतकारों हेतु) निहित की गई है। जिसके अंतर्गत विधाएं- 1. लोक नृत्य (10 सदस्य एवं 03 संगतकार), 2. पंथी नृत्य (10 सदस्य एवं 02 संगतकार), 3. राउत नाचा (10 सदस्य एवं 02 संगतकार), 4. सुआ नृत्य (10 सदस्य एवं 02 संगतकार), 5.करमा नृत्य (10 सदस्य एवं 02 संगतकार), 6.लोक गीत(10 सदस्य एवं 03 संगतकार), 7. वाद-विवाद (02 सदस्य), 8. कहानी लेखन (01 सदस्य), 9. चित्रकला(01 सदस्य), 10. कविता लेखन(01 सदस्य), 11.नवाचार(02 सदस्य), 12. एकांकी(12 सदस्य), 13.पारंपरिक वेशभूषा(02 सदस्य), 14. रॉक बैंड(10 सदस्य) सहित कुल 14 विधाएं शामिल की गई हैं। कोरबा जिला में युवा उत्सव का आयोजन 19 दिसम्बर एवं 20 दिसंबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से वि.गृ.उ.मा.वि. क्र 01, कोरबा में आयोजित किया जाना है।
युवा उत्सव प्रतियोगिता का पंजीयन कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, कोरबा (पता-जी.एस.टी. बिल्डिंग, प्रथम तल, कलेक्टोरेट परिसर) में अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं ‘‘माई भारत युवा पोर्टल‘‘ में अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिला से सम्मिलित होने वाले इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन फॉर्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति संलग्न करेंगे। पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 13. दिसंबर 2025 है। अधिक जानकारी के लिये व्हाट्सएप नंम्बर 8349459386 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोरबा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरबा द्वारा विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19.12.2025 एवं 20.12.2025 को प्रातः 09ः00 बजे से वि.गृ.उ.मा.वि.क्र 01, कोरबा में आयोजित किया जाना है। प्रतियोगिता में 10 खेलों (एथलेटिक्स में 100 मी, 400 मी, तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकशी) को सम्मिलित किया गया है। महिला खेल प्रतियोगिता अंतर्गत 02 आयुवर्ग 09-18 वर्ष तक एवं 19-35 वर्ष तक महिला/बालिका खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता होगी। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित उपरोक्त खेलों से दोनों आयुवर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी/दल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। संबंधित खेलों के खेल संघ यदि जिला में सक्रिय है तो उनके दल, जिला स्तरीय आयोजन में सम्मिलित हो सकेंगे। प्रत्येक स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी की जानकारी निर्धारित पंजीयन प्रपत्र में प्राप्त की जायेगी। संबंधित खेलों के खेल संघ यदि जिले में सक्रिय है तो उनके दल जिला स्तरीय आयेजन में सम्मिलित हो सकेंगे।
क्रमांक 1110/कमलज्योति
//समाचार//
डीएलसीसी व डीएलआरसी की बैठक 11 दिसम्बर को
कोरबा 08 दिसम्बर 2025/मार्गदर्शी बैंक योजना अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला पुनरीक्षा समिति की बैठक 11 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में शाम 04 बजे जिला पंचायत कोरबा के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। प्रबंधक मार्गदर्शी बैंक कोरबा ने बताया कि बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष की उपलब्धि पर चर्चा, पीएमईजीपी और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर चर्चा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही नेशनल लोक अदालत, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन-धन योजना एवं पशुपालकों, मत्स्य पालकों एवं उद्यानिकी हेतु किसान क्रेडिट कार्ड पर भी चर्चा की जाएगी।
क्रमांक/1111/सुरजीत
/समाचार//
जिले में 10 दिसम्बर 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित
कोरबा 08 दिसम्बर 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में 10 दिसम्बर 2025 शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
क्रमांक /1112/सुरजीत/
/समाचार//
सास-बहू और ससुर ने जगाई शिक्षा की लौ, कोरबा में उल्लास नवभारत महापरीक्षा बनी मिसाल
कोरबा 08 दिसम्बर 2025/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत कोरबा जिले में आयोजित उल्लास महापरीक्षा अभियान में 15,950 से अधिक लोगों ने भाग लेकर साक्षरता की दिशा में अभूतपूर्व कदम बढ़ाया। इस महाअभियान का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को इतना सक्षम बनाना है कि वे अपना फॉर्म स्वयं भर सकें, अपना नाम खुद लिख सकें और हस्ताक्षर करने में आत्मनिर्भर बन सकें।
जिले की सभी प्राथमिक शालाओं में आयोजित इस महापरीक्षा में नवसाक्षरों ने अपने दैनिक कार्यों से समय निकालकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उत्साहपूर्वक परीक्षा दी। इस अभियान की विशेष बात यह रही कि सासदृबहू और ससुर एक साथ परीक्षा देने पहुंचे, जिससे शिक्षा के प्रति समाज में बढ़ती जागरूकता का अद्भुत संदेश गया। पाली विकासखंड के प्राथमिक शाला जमनीपारा में बहू संतोषी बाई, सास वृंदा बाई और ससुर भैयाराम श्याम ने एक साथ परीक्षा देकर शिक्षा का अलख जगाया। इसी तरह करतला ब्लॉक के प्राथमिक शाला मधुबनी में बापदृबेटी की प्रेरक जोड़ी देखने को मिली, जहां आशा प्रजापति ने अपने पिता पंचराम प्रजापति के साथ परीक्षा में शामिल होकर सीखने के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। पाली ब्लॉक के उड़ता संकुल स्थित प्राथमिक शाला छिंदपानी में 86 वर्षीय अंजोरा बाई का परीक्षा में शामिल होना पूरे अभियान का प्रेरणादायी क्षण बना। वहीं पाली विकासखंड के प्राथमिक शाला नुनेरा में सास विमला बाई और बहू शकुन ने साथ में परीक्षा देकर इस अभियान को और भी प्रभावशाली बनाया।
इस महाभियान को सफल बनाने में कलेक्टर श्री अजीत वसंत, डीईओ टी.पी. उपाध्याय, जिला परियोजना अधिकारी ज्योति शर्मा, सभी बीईओ, सीएससी और बीआरसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी नवसाक्षरों ने यह सिद्ध किया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, और साक्षर होना हर परिवार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जिले ने वर्ष 2027 तक शत प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी उद्देश्य से पाँचों ब्लॉकों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां विशेष रूप से वनांचल क्षेत्रों में उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला। यह अभियान न केवल साक्षरता की ओर बढ़ता कदम है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता का उज्ज्वल उदाहरण भी है।



