Monday, December 29, 2025

बिलासपुर रेल मंडल में नया अध्याय, राकेश रंजन बने मंडल रेल प्रबंधक

SECR Bilaspur DRM : बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में हुए कोरबा–बिलासपुर मेमू ट्रेन हादसे के बाद बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राकेश रंजन को बिलासपुर रेल मंडल का नया मंडल रेल प्रबंधक (DRM) नियुक्त किया है। यह आदेश 18 दिसंबर 2025 को जारी किया गया।

हादसे के बाद हटाए गए राजमल खोईवाल

4 नवंबर को हुए कोरबा–बिलासपुर मेमू ट्रेन हादसे की सीआरएस रिपोर्ट सामने आने के बाद रेलवे बोर्ड ने तत्कालीन डीआरएम राजमल खोईवाल को पद से हटा दिया था। इसके बाद पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उमेश कुमार को डीआरएम नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए पदभार ग्रहण करने से इनकार कर दिया।

उमेश कुमार ने क्यों ठुकराया पदभार

उमेश कुमार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर बताया कि उनके बेटे की 10वीं कक्षा की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। ऐसे समय में परिवार को स्थानांतरित करना व्यावहारिक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पत्नी के कार्यरत होने का भी उल्लेख किया था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने उनका नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिया।

राकेश रंजन को सौंपी गई जिम्मेदारी

नए आदेश के अनुसार अब राकेश रंजन, जो पूर्व मध्य रेलवे में एनएफ-एचएजी स्तर के आईआरएसएसई अधिकारी हैं, बिलासपुर रेल मंडल की जिम्मेदारी संभालेंगे। रेलवे बोर्ड ने संबंधित जोन को निर्देश दिया है कि पदभार ग्रहण करने की तिथि की जानकारी बोर्ड को भेजी जाए।

हादसे में एक और मौत, मृतकों की संख्या 14

इधर, कोरबा–बिलासपुर मेमू ट्रेन हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। अरपा एलीट हॉस्पिटल में भर्ती तुलाराम अग्रवाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 19 लोग घायल हुए थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -