Monday, December 29, 2025

AI Cyber Crime : व्हाट्सएप ग्रुप में AI जनरेटेड अश्लील वीडियो डालने का आरोप, परिवार सदमे में

AI Cyber Crime , कोरबा। जिले में साइबर अपराध और एआई तकनीक के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। थाना पाली क्षेत्र के ग्राम बनबंधा में एक 25 वर्षीय युवक पर नाबालिग किशोरी की एआई जनरेटेड अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार सदमे में है।

Tulsi Pujan Diwas : 25 दिसंबर को तुलसी माता की विधिवत पूजा से दूर होते हैं घर के नकारात्मक दोष

पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत को दर्ज हुए करीब दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे नाराज और भयभीत पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

गिरफ्तारी न होने से बढ़ा डर

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और गिरफ्तारी न होने की वजह से उन्हें धमकियां दे रहा है। परिवार ने एसपी को बताया कि आरोपी यह कहकर डराने की कोशिश कर रहा है कि उसने पुलिस और साइबर सेल को “खरीद” लिया है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इन धमकियों के चलते पीड़िता और उसके परिजन मानसिक तनाव में हैं।

एआई तकनीक के दुरुपयोग का गंभीर मामला

यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि आरोपी पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर फर्जी और आपत्तिजनक सामग्री तैयार करने का आरोप है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ पीड़ित की सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि मानसिक आघात भी देती हैं, खासकर जब पीड़ित नाबालिग हो।

सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, वायरल की गई सामग्री को तुरंत सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाया जाए, ताकि पीड़िता को आगे किसी तरह की परेशानी न हो।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -