Tuesday, December 30, 2025

Dhirendra Krishna Shastri Katha Bhilai :  पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा से पहले भिलाई में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Dhirendra Krishna Shastri Katha Bhilai :  दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दुर्ग यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर से कथा के समापन तक जयंती स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है।

Amlidih Viral Video : रायपुर में सूखा नशा धड़ल्ले से बिक रहा, अमलीडीह वायरल वीडियो के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन

वीआईपी और श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था

ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत वीआईपी पासधारी वाहन चालक चोपड़ा पेट्रोल पंप से प्रवेश कर हेलीपैड ग्राउंड में अपने वाहन पार्क करेंगे। वहीं पुलिस पेट्रोल पंप के सामने से प्रवेश करने वाले वीआईपी वाहन कला मंदिर और उसके सामने निर्धारित वीआईपी पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।ऑटो और बस चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे श्रद्धालुओं को पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पार्किंग स्थल या सेक्टर-7 स्कूल ग्राउंड पार्किंग में ही उतारें। यहां से श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाना होगा।

इन मार्गों पर रहेगा प्रवेश प्रतिबंध

यातायात पुलिस ने बताया कि उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा जयंती स्टेडियम कटिंग (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) से कथा स्थल तक पैदल आना-जाना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने की अपील

दुर्ग यातायात पुलिस ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पुलिस द्वारा जारी मार्गदर्शन का सहयोग करें, ताकि कथा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -