CM Vishnudev Say : रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन (25 दिसंबर) राजनीतिक, सामाजिक और खेल गतिविधियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। प्रदेशभर में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती ‘सुशासन दिवस’ (Good Governance Day) के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस खास मौके पर राज्य सरकार विकास की एक नई सौगात देने जा रही है।
CG News : धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ 19 परिवारों की घर वापसी, गांव में हुआ स्वागत समारोह
115 शहरों में ‘अटल परिसरों’ का ऐतिहासिक लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज प्रदेश के 115 शहरों में नवनिर्मित ‘अटल परिसरों’ का लोकार्पण करेंगे। यह पहला मौका है जब किसी विभूति के सम्मान में इतनी बड़ी संख्या में परिसरों और प्रतिमाओं का अनावरण एक साथ किया जा रहा है।
-
मुख्य कार्यक्रम: राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रहेंगे।
-
वर्चुअल कनेक्ट: इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 114 नगरीय निकाय वर्चुअली जुड़ेंगे।
-
अटल एक्सप्रेस-वे: दोपहर 12:30 बजे अटल एक्सप्रेस-वे पर स्थापित अटल जी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही फुंडहर चौक स्थित अटल परिसर का भी लोकार्पण होगा।
सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन
राजनीतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलों के क्षेत्र में भी आज रायपुर में बड़ा दिन है। मुख्यमंत्री साय सुबह 10:45 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां वे ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इस महोत्सव में हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा साल
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार इस साल को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मना रही है। अटल जी की दूरगामी सोच, जैसे ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’, ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल दी थी। आज उनकी याद में राज्य भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ और संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।



