Tuesday, December 30, 2025

Vishnu Deo Sai : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुशाभाऊ ठाकरे के योगदान को किया याद

Vishnu Deo Sai : रायपुर, 28 दिसंबर 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज भारतीय राजनीति के दिग्गज और प्रख्यात जननायक कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में सीएम साय ने ठाकरे जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

घुसपैठियों पर कार्रवाई में सहयोग की अपील, गृहमंत्री विजय शर्मा बोले—मुस्लिम समाज निभाए अहम भूमिका

‘मूल्य-आधारित राजनीति के प्रतीक थे ठाकरे जी’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कुशाभाऊ ठाकरे के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और समाज सेवा के लिए समर्पित था। उन्होंने जोर देकर कहा कि ठाकरे जी सत्ता प्राप्ति को कभी उद्देश्य नहीं मानते थे, बल्कि उनके लिए राजनीति का परम लक्ष्य जनसेवा था।

श्रद्धांजलि सभा की मुख्य विशेषताएं:

  • उपस्थिति: इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक पुरन्दर मिश्रा और कई अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • प्रेरणा: मुख्यमंत्री ने ठाकरे जी के चरित्र, अनुशासन और कर्मठता को सार्वजनिक जीवन की असली पहचान बताया।

छत्तीसगढ़ से रहा गहरा नाता

मुख्यमंत्री साय ने कुशाभाऊ ठाकरे के छत्तीसगढ़ के प्रति विशेष लगाव का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के साथ उनका आत्मीय संबंध रहा है। उन्होंने कहा, “ठाकरे जी ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोकतांत्रिक संस्कारों के प्रसार में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”

“कुशाभाऊ ठाकरे जी की पावन स्मृतियाँ हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। वे सरलता और आत्मीयता के माध्यम से लोगों के हृदय से जुड़ने वाले विरले नेता थे।”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -