मामले का विवरण इस प्रकार है कि दोनों आरोपियों द्वारा माह अगस्त वर्ष 2022 में दो नाबालिग बालिकाओं को शादी करने का झांसा देकर बहला -फुसलाकर घर से भगा ले जाया गया था जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया जाकर SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में तकनीकी साक्ष्यों एवं सतत प्रयासों के माध्यम से एक नाबालिक बालिका को गुरुग्राम हरियाणा से एवं दूसरे नाबालिक बालिका को जगतापुर थाना इंदरगढ़ जिला कन्नौज (UP) से सकुशल बरामद किया।
बरामदगी के उपरांत आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर अनाचार करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि रामप्रसाद बघेल थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला, आरक्षक दिनेश चौहान एवं सायबर टीम से प्रधान आरक्षक विवेक सिंह थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।



