कोरबा कोरबा जिले के झोराघाट पिकनिक स्थल में न्यू ईयर के नाम पर जश्न मनाने को लेकर अभी से कई जगह तैयारी हो रही है। इन सबके बीच कटघोरा पुलिस ने खासतौर पर झोराघाट के मामले में ऐलान किया है कि न्यू ईयर पर लोग मनोरंजन करें जरूर लेकिन नियम के दायरे में। किसी भी तरह से अति करने पर पुलिस सख्ती करेगी।
ग्राम छुरी के पास हसदेव नदी का झोराघाट कई मौकों पर विवादों में आ चुका है। शराबखोरी के साथ मनमानी हरकतों ने इसे न केवल चर्चा में लाया है, बल्कि आसपास के लोगों को नाराज किया है। पुलिस ने अनेक मौकों पर शराबखोरों और बाइक पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। न्यू ईयर से ठीक पहले पुलिस ने झोराघाट पर ध्यान केंद्रित किया और यहां चक्कर लगाने के साथ स्थिति देखी।
कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी ने उन लोगों को साफ चेतावनी दी है जो जश्न के नाम पर नियम तोडऩे और दूसरों को परेशान करने में आमादा रहते हैं। पुलिस ने कहा है कि झोराघाट पिकनिक स्पॉट में संभ्रांत लोगों की पहुंच अक्सर होते रहती है। ऐसे में लाजिमी हैं कि अंग्रेजी नववर्ष पर भी ऐसे लोग पहुंचेंगे। इस स्थिति में किसी भी तरह से यहां पर जुटने वाली भीड़ खासतौर से युवाओं से ऐसी हरकत बिल्कुल न हो जिससे किसी को परेशानी हो। शराबखोरी के साथ अप्रत्याशित हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मौके पर ही सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कोरबा पुलिस ने जिले में होने वाले विभिन्न आयोजनों के बारे में जानकारी जुटाई है और इस लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करी है। बीते वर्षों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिन्होंने गलत छाप छोड़ी है और लोगों को इसका खामियाजा उठाना पड़ा है। पुलिस ने एडवांस में गाइड लाइन जारी कर लोगों को कहा कि वह नियमों को जरूर फॉलो करें।
- Advertisement -
- Advertisement -



