जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ रायपुर द्वारा आयोजित अंतरविद्यालयीन अंडर -14 टीएच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय जांजगीर और उप-मुख्यालय चांपा के भालेराव मैदान में किया जा रहा हैं । इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
प्रतियोगिता के विजेता टीम
प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में खेले गए मैच भालेराव मैदान में लायंस इंग्लिश स्कूल और जिंदल स्कूल सक्ति में लायंस इंग्लिश स्कूल चांपा 7 विकेट से विजेता घोषित तथा मैन आफ दी मैच दिव्यांश मैन दल मैच रहें । इसी तरह खेल मैदान पेंट्री जांजगीर में अघोर विद्यापीठ और डेस्टीनेशन स्कूल जांजगीर के विरुद्ध अघोर विद्यापीठ 5 विकेट से विजेता घोषित किए गए । सभी प्रतियोगियों को समिति की ओर से बधाई दी गई ।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथि
दिनांक 29 दिसंबर 2025 से दिनांक 08 जनवरी 2026 तक भालेराव मैदान चांपा ,जिला जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ बालक-बालिका शासकीय स्कूल बरपाली स्कूल चांपा, सेजस पामगढ़ एवं वर्ल्ड स्कूल सक्ती जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित अंतरविद्यालयीन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जन्मेजय महोबे जिलाधीश जांजगीर-चांपा, अध्यक्षता विजय कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा तथा विशिष्ट अतिथि सुब्रत प्रधान डिप्टी कलेक्टर प्रभारी खेल अधिकारी, प्रदीप कुमार नामदेव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा, अमरजीत सिंह खटकर उपाध्यक्ष नपा, रामसजीवन सोनवानी सीएमओ नगरपालिका चांपा तथा अतिथियों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भीवेद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, सचिव पद्मेश शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र तिवारी, संरक्षक मनोज मित्तल, पुर्व नपाध्यक्ष जय थवाईत , भाजपा नेता गोपी बरेठ, सुशांत चौधरी, मीडिया जगत से शशिभूषण सोनी, राजीव मिश्रा , लक्ष्मीचंद देवांगन ,सुशांत चौधरी, राम वल्लभ सोनी मंचस्थ रहे । उद्घाटन समारोह का सफल संचालन पुरुषोत्तम शर्मा ने किया। मैच का कामेटरी विकास सिंह और विजय कुमार थवाईत तथा बब्बू खान की टीम ने संयुक्त रूप से किया । एंपायर अनुराग चंद्रा एवं गणेश ठाकुर ने किया । सभी खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक मैच में स्वल्पाहार तथा सुस्वादु भोजन की व्यवस्था की गई हैं ।
लायंस इंग्लिश स्कूल चांपा में और जांजगीर में अघोर विद्यापीठ विजेता रहे ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूल –
लायंस इंग्लिश स्कूल चांपा,
हसदेव पब्लिक स्कूल चांपा, डीपीएस स्कूल चांपा , शासकीय माध्यमिक विद्यालय चांपा, नवजागृति स्कूल चांपा, मनका पब्लिक स्कूल चांपा , गोल्डन एरा स्कूल चांपा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर चांपा, न्यू क्रिएशन स्कूल चांपा, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जांजगीर, डेस्टिनेशन स्कूल, लोटस पब्लिक स्कूल, विवेकानंद स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, अघोर विद्यापीठ पोड़ीदल्हा , सेजस पामगढ़, जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ती, संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती ।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी
शशिभूषण सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर जांजगीर और चांपा दोनों नगरों में मिल रहा हैं।कुल-मिलाकर 18 स्कूलों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य आयोजक जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा हैं ।



