CG Breaking News , कोरबा | जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली डुग्गू इलाके में देर शाम नशेड़ियों का आतंक देखने को मिला। यहां एक युवक को उसके ही घर से बाहर घसीटकर बेरहमी से पीटा गया और उस पर चाकू से हमला किया गया। घटना के दौरान जब परिजन बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रदेश के किसान आधुनिक कृषि यंत्रों से हो रहे हैं समृद्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय यादव नामक युवक रोजाना की तरह काम से लौटकर अपने घर पहुंचा था। घर के बाहर कुछ युवक नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहे थे। संजय ने उन्हें समझाते हुए शोर-शराबा करने से मना किया और घर के अंदर चला गया। लेकिन उसकी यह बात नशेड़ियों को नागवार गुजरी।
कुछ ही देर में 6 से अधिक युवक लाठी-डंडों और चाकू लेकर संजय के घर पहुंचे। आरोपियों ने घर का गेट खोलकर संजय को जबरन बाहर खींच लिया और सड़क पर ले जाकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने संजय पर चाकू से भी वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर सुनकर जब संजय के परिजन उसे बचाने बाहर आए, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर हमलावरों को खदेड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां संजय यादव का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार संजय को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।



