कोरबा, 31 दिसंबर: जिले के कोरकोमा क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पानी से भरे खेत में 40 से 50 वर्ष की उम्र की एक महिला का शव पाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर ध्यान दिया जा रहा है और जल्द ही मामले की पूरी जानकारी आम जनता के साथ साझा की जाएगी।



