कोरबा (छत्तीसगढ़)। नववर्ष के आगमन से पहले कोरबा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति” के तहत तीसरे दिन भी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान 58 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 17 स्थायी वारंटी शामिल हैं। इसके साथ ही महज तीन दिनों में कुल 152 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। कोरबा पुलिस द्वारा इन पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी और योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों को विधिवत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
थाना और चौकियों की संयुक्त कार्रवाई
अभियान के तहत आज की कार्रवाई में मानिकपुर चौकी, थाना कोतवाली एवं राजगामार चौकी द्वारा क्रमशः 10, 6 एवं 5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वहीं थाना कोतवाली और मानिकपुर चौकी द्वारा 5-5 स्थायी वारंट भी तामील किए गए।
शांति और सुरक्षा के लिए सख्त अभियान
कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों, फरार आरोपियों और वारंटियों के खिलाफ यह विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।



