छ.स्टे.पॉ.जन.कं.लिमि., के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में दिनांक 23.01.2026 को विशेश गहन पुनरीक्षण SIR के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार नाग सीईओ-जिला पंचायत, के मुख्य आतिथ्य में तथा ओंकार यादव अपर कलेक्टर, श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री सरोज महिलांगे- एसडीएम कोरबा, मुख्य अभियंता (उत्पादन) श्री संजीव कंसल, श्री सतीश प्रकाश सिंह- सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी के उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के मुखिया श्री संजीव कंसल द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में एसआईआर मतदाता जागरूकता के विशय में संक्षिप्त जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित संयंत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिको को बताया कि हम सभी के लिए मतदान कितना महत्वपूर्ण है। श्री सतीश प्रकाश सिंह द्वारा SIR के मतदाता जागरूकता के संबंध में विस्तृत रूप से बतलाया गया। श्री दिनेश कुमार नाग सीईओ-जिला पंचायत द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में आभार श्री सुनील सरना अति. मुख्य अभियंता (संचा. एवं संधा.), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गोवर्धन सिदार, वरिश्ठ कल्याण अधिकारी सह मुख्य रसायनज्ञ (सीएससी) सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर काफी संख्या में अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिक उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाया।
उपरोक्त समाचार निःशुल्क एवं फोटो प्रकाशनार्थ सादर प्रस्तुत है।



