Tuesday, July 8, 2025

Raipur Crime: घर में छिपा कर रखा था जिंदा पेंगोलिन, बेचने के लिए तलाश रहा था ग्राहक, आरोपित गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जीवित वन्यजीव पेंगोलिन के साथ आरोपित सतीश उर्फ परदेशी पारधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने घर में जीवित वन्यजीव पेंगोलिन को छिपाकर रखा था। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपित के कब्जे से लगभग 15 किलोग्राम वजन का जीवित वन्यजीव नर सालखपरी (पेंगोलिन) जब्त किया गया है।

दरअसल, थाना खरोरा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुढ़ेनी निवासी एक व्यक्ति अपने घर में जीवित सालखपरी (पेंगोलिन) रखा है। बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर थाना प्रभारी खरोरा को सूचना की तस्दीक कर आरोपित को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। पुलिस ने मकान को चिन्हांकित कर रेड की कार्रवाई की। रेड की कार्रवाई के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित था, जिसने पूछताछ में अपना नाम सतीश उर्फ परदेशी पारधी निवासी ग्राम बुढ़ेनी खरोरा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में जीवित पेंगोलिन होना पाया गया।

जीवित वन्यजीव नर सालखपरी (पेंगोलिन) वजन लगभग 15 किलोग्राम कीमती लगभग 8 लाख रुपये बताई गई है। आरोपित के खिलाफ थाना खरोरा में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। गिरफ्तार आरोपित सतीश उर्फ शतीष उर्फ परदेशी पारधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बुढे़नी थाना खरोरा जिला रायपुर का निवासी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -