Monday, July 7, 2025

मासूम से रेप पर मां ने बयां किया दर्द:कहा- डर के चलते बच्ची नहीं बता रही थी सच, सरपंच ने पुलिस को बताया असंवेदनशील

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 5 साल की मासूम से रेप की वारदात हुई। बच्ची से 14 साल के पड़ोसी लड़के ने दुष्कर्म किया। मां ने कहा कि, डर के चलते पहले तो बच्ची सच नहीं बता पाई। लेकिन जब दर्द बढ़ा तब इसका खुलासा हुआ। वहीं शर्मनाक घटना के बाद सरपंच ने भी पुलिस पर असंवेदनशीलता दिखाने और लापरवाही करने जैसे आरोप लगाए हैं।

सरपंच ने पुलिस का जो रवैया बताया वह चौंकाने वाला था। उन्होंने बताया कि, थाना प्रभारी शिवम राजपूत से जब कहा गया कि बच्ची की हालत गंभीर है,अस्पताल ले चलो। तो उन्होंने कहा कि आपको इतनी तकलीफ हो रही है, तो खुद की गाड़ी पर मेकाहारा लेकर जाओ। फिर उन्होंने बच्ची के पिता को FIR दर्ज करने के नाम पर भी करीब 3 घंटे थाने में बैठाकर रखा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -