Monday, July 7, 2025

मतदाता सूची के संबंध में मंगाए गए दावा आपत्ति

कोरबा 04 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को जिले के सभी विधानसभाओं में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जनसाधारण को अवलोकन हेतु प्रकाशित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 20 रामपुर, 21 – कोरबा, 22 – कटघोरा एवं 23 – पाली तानाखार के सभी 1080 मतदान केन्द्रों, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन आम नागरिकों के लिए किया गया है। प्रकाशित सूची के संबंध में आम जन मतदान केन्द्रों में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी/ अविहित अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय/ तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के समक्ष दावा आपत्ति का आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -