Monday, July 7, 2025

इजराइल का हमास के खिलाफ जंग का ऐलान:सुबह गाजा पट्टी से 5 हजार रॉकेट दागे गए थे; अब तक 22 की मौत, 545 घायल

इजराइल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- इजराइल के नागरिकों, ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी।

हमास की तरफ से हमलों की शुरुआत के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब 545 लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। इजराइल के पश्चिमी कस्बों में लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं।

हमास के हमलों के बाद नेतन्याहू ने कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग की थी। इसके बाद जंग का ऐलान किया।
हमास के हमलों के बाद नेतन्याहू ने कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग की थी। इसके बाद जंग का ऐलान किया।

इजराइल का ऑपरेशन ‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ ऑपरेशन ‘आयरन स्वॉर्ड’
हमास ने शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे इजराइल की राजधानी तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे। अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि हमास ने दावा किया है कि हमले में 30 इजराइली मारे गए हैं।

हमास ने ये भी दावा किया कि उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है। वहीं, इजराइल की सेना का कहना है कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए।

हमास ने चल रहे ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। इधर, इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ शुरू कर दिया है।

हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा- ये हमला येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। सेना हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है।दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

गाजा पट्टी पर हमास हेडक्वार्टर में टीवी पर हमले की खबर देखने के बाद हमास के लीडर्स ने नमाज पढ़ी।
गाजा पट्टी पर हमास हेडक्वार्टर में टीवी पर हमले की खबर देखने के बाद हमास के लीडर्स ने नमाज पढ़ी।

बड़े अपडेट्स…

  • हमास ने दावा किया है कि उसने कई इजराइलियों को बंधक बना लिया है।
  • येरूशलम पोस्ट के मुताबिक, हमास लड़ाकों ने कई कस्बों पर कब्जा कर लिया है।
  • इजराइल की अनादोलु एजेंसी के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में 4 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
अश्कलोन शहर पर गिरे रॉकेट से हुई तबाही का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
अश्कलोन शहर पर गिरे रॉकेट से हुई तबाही का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर हमले की तस्वीरें वायरल
हमले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अश्कलोन शहर में हुए हमले के एक वीडियो में इमारत और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को जलते देखा जा सकता है। हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 70 साल की बुजुर्ग महिला भी है।

अश्कलोन में रॉकेट हमले के बाद लोग भागते नजर आए।
अश्कलोन में रॉकेट हमले के बाद लोग भागते नजर आए।
इजराइल की राजधानी तेल अवीव की एक बिल्डिंग में रॉकेट से हमले के बाद आग लग गई।
इजराइल की राजधानी तेल अवीव की एक बिल्डिंग में रॉकेट से हमले के बाद आग लग गई।

सड़कों पर घूमते दिख रहे हमास के लड़ाके
इजराइल हमास को आतंकी संगठन कहता है इसलिए शनिवार को हुए हमले को इजराइल ने आतंकी हमला बताया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लड़ाकों को घूमते देखा जा सकता है। हालांकि इन वीडियोज की पुष्टि नहीं हो पाई है। अश्कलोन और तेल अवीव में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है।

स्देरोट शहर में घरों की छत पर हमास के लड़ाकों ने घुसपैठ की। इस शहर के एक पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया है।
स्देरोट शहर में घरों की छत पर हमास के लड़ाकों ने घुसपैठ की। इस शहर के एक पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया है।
स्देरोट शहर में हमास के लड़ाकों ने एक इमारत को घेर लिया है। यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
स्देरोट शहर में हमास के लड़ाकों ने एक इमारत को घेर लिया है। यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

सऊदी देने वाला था इजराइल को मान्यता, इसी बीच हमास ने किया हमला
ये हमला ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका, सऊदी अरब और इजराइल के बीच समझौता करवाकर इजराइल को मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि वो इजराइल के साथ रिश्ते सामान्य करने के बेहद करीब हैं।

क्राउन प्रिंस ने उन रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि फिलिस्तीन के मुद्दे को लेकर सऊदी अरब ने इजराइल के साथ रिश्ते सुधारने की बातचीत को रोक दिया है। हालांकि MBS ने कहा- हमारे लिए ये मुद्दा बेहद अहम है। इस मसले को सुलझाना बहुत जरूरी है, जिससे फिलिस्तीनियों का जीवन आसान हो सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -