इजराइल हमास जंग का आज नौवां दिन है। इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्स के 10 हजार सैनिक गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं। बॉर्डर पर कई सौ इजराइली टैंक तैनात हैं। वहीं, गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन से पहले इजाइली सीमा से सटे स्देरोट शहर से करीब 15 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। लोगों को उत्तरी गाजा को खाली करने के लिए इजराइल की तरफ से दिया गया समय भी खत्म हो चुका है।
इजराइली समय के मुताबिक लोगों को 10 से 1 बजे तक इलाका खाली करने को कह गया था। तब इजराइल की तरफ से कोई हमला नहीं किया गया। वहीं, आज फिर हिजबुल्लाह संगठन ने लेबनान की तरफ से इजराइल के बॉर्डर इलाके शतूला में हवाई हमला किया। इसमें एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई। इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहां एक बफर जोन बनाया गया है।
दूसरी तरफ जंग में अब तक हमास के 3 टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। वहीं, इजराइल ने दावा किया है कि हमास लोगों को गाजा सिटी खाली करने से रोक रहा है। उसने जगह-जगह बैरियर लगा दिए हैं ताकि लोग शहर से बाहर न जा सकें।