बीजापुर। लगभग छह लाख एकड़ सिंचाई के उद्देश्य से गोदावरी पर तेलंगाना सरकार ने उच्चस्तर बांध का निर्माण कराया है. यह बांध छत्तीसगढ़ के उस छोर पर बना है, जहां से बीजापुर जिले की सीमा लगती है. इसी सरहद से लगे बीजापुर जिले के अटकूपल्ली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कांदला समेत आधा दर्जन गांवों के लिए वरदान नहीं बल्कि अभिशाप बन चुका है. 7 नवंबर को पहले चरण में होने जा रहे मतदान के मद्देनजर बीजापुर विधानसभा में ना सिर्फ भाजपा बल्कि कांग्रेस की नजर भी कांदला गांव के मतदाताओं पर है. वजह है दोनों ही दलों से गांव वालों की नाराजगी. दरअसल, 2018 विधानसभा चुनाव से पहले ताड़लागुड़ा के समीप गोदावरी पर तेलंगाना सरकार की तरफ से बांध का काम जोर-शोर से चालू था. तब सूबे में भाजपा का राज था और विधायक भी भाजपा से थे.
तेलंगाना का यह बांध छत्तीसगढ़ के सरहदी गांवों के लोगों के लिए बना अभिशाप, दो साल से विस्थापन का कर रहे हैं इंतजार…
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -