Tuesday, July 8, 2025

BJP ने की 11 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव संचालकों की घोषणा, अब कट सकती है इस प्रमुख दावेदार की टिकट…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के 20 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं बीजेपी ने अब 11 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव संचालकों की भी घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा भठगांव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सामरी विधानसभा के चुनाव संचालक बनाए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल के प्रमुख दावेदार हैं, लेकिन भाजपा ने अब तक कसडोल से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। गौरी शंकर अग्रवाल को सामरी का चुनाव संचालक बनाए जाने के बाद अब उनकी टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है।

4 नाम अभी तक होल्ड पर

छत्तीसगढ़ में अब तक बीजेपी 85 नामों का एलान कर चुकी है, वहीं 4 नामों को अभी तक होल्ड पर रखा गया है। अब देखना ये है कि इन चार नामों का खुलासा कब होता है और किसकी झोली में खुशियां आती हैं। अभी तक अंबिकापुर, बेमेतरा, बेलतरा और कसडोल की सीटें होल्ड पर हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -