छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को कचरे के ढेर में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को वारदात का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी लड़कियों से बात करने को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने पत्नी की जान ले ली। चार महीने पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
टीआई कमला पुसाम ने बताया कि रेलवे क्षेत्र के चुचुहियापारा में रहने वाली पूनम खान उर्फ मुस्कान (18) रेलवे स्टेशन के आसपास कबाड़ बिनने का काम करती थी। वह अपनी मां के साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास रहती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती बापू नगर निवासी अदित उर्फ फोकट कसलहा (20) से हो गई। फिर दोनों ने शादी कर ली।

चार दिन पहले कचरे के ढेर में मिली थी लाश
बीते 31 अक्टूबर को तोरवा क्षेत्र के मुर्राभट्ठा रोड पर कचरे के ढेर में कंबल में लिपटी युवती की लाश मिली थी, जिसकी पहचान पूनम खान के रूप में हुई। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया।