Monday, July 7, 2025

हिमाचल की बाउंड्री में लेह-लद्दाख का अतिक्रमण:सरचू में 14KM अंदर पिलर गाड़े; CM सुक्खू के आदेशों के बावजूद पुलिस पोस्ट नहीं बनाई

J&K, लद्दाख व हिमाचल के लाहौल स्पीति के बीच सरचू का मैपहिमाचल प्रदेश की बाउंड्री में लेह-लद्दाख ने 14 किलोमीटर अंदर तक कब्जा कर लिया है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अनुसार, लाहौल स्पीति के सरचू के छरब नाला में हाल ही में लेह-लद्दाख ने पिलर गाड़ दिए हैं और हिमाचल की अफसरशाही मूक दर्शक बनी हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आदेशों के बावजूद सरचू में अब तक पुलिस पोस्ट नहीं बनाया गया।

चिंता इस बात को लेकर है कि लेह-लद्दाख सीमा विवाद के इस मसले को सुलझाने में सहयोग नहीं कर रहा। सरचू में जिस जगह लद्दाख ने अवैध कब्जा किया है, वहां बीते दिनों सर्वे जनरल ऑफ इंडिया की टीम ने विजिट किया। मगर, लेह-लद्दाख की ओर से कोई भी अधिकारी इसमें शामिल नहीं हुआ।

लेह-लद्दाख ने काफी अंदर तक गाड़े पिलर : दोरजे
लाहौल स्पीति के कोलम वार्ड से जिला परिषद सदस्य दोरजे लारजे ने बताया कि सरचू में लेह-लद्दाख ने काफी अंदर तक पिलर गाड़ दिए हैं। वह कई बार इस मसले को प्रशासन से उठा चुके हैं। मगर, इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -