Monday, July 7, 2025

CG NEWS : राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक चालक ने की बड़ी लापरवाही

महासमुंद : जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आज सुबह साढ़े नौ बजे एक ट्रक भारी सामान लेकर गुजर रहा था। इस ट्रक के पीछे का चक्का पूरा फट चुका था। रिंग और टायर पूरा आग लगने जैसा धुंआ धुआ हो चुका था।

फिर भी ड्राइवर की बुद्धि देखिए कि अपशिष्ट पदार्थ से भरे ट्रक को हाइवे में सरपट चलते ले जा रहा है। दूसरे की जान माल और और खुद की जिंदगी की परवाह किए बगैर। ट्रक का लोकेशन तुमगांव पटेवा के बीच था। महासमुंद पुलिस से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की गई है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -