⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी अधियारी पाठ अकलतरा द्वारा दिनांक 20.02.2025 के रात्रि करीबन 09.30 बजे सिंघानिया पेट्रोल पंप से मो.सा मे पेट्रोल भरवाकर सीसीआई रोड लाल चौक तरफ से अपने घर जा रहा था, राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचा उसी समय तीन अज्ञात जो चेहरा ढका हुआ था प्रार्थी के मो.सा को देखकर रूकवाये, जबरदस्ती और जेब में रखे 1500 रूपये को लूट लिये तथा तीनो हाथ मुक्का, धारदार हथियार एंव बेल्ट से मारकर प्राणघात हमला कर भाग गए की सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात 03 नकाब पोश आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 61/2025 धारा 309(4),109,3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।
⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा के निर्देशन में अज्ञात आरोपीयो की थाना अकलतरा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी।
⏩ इसी क्रम में श्री उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर व श्री प्रदीप सोरी SDOP जांजगीर के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश्वर उर्फ मुकेश, संतोष कुर्रे एंव मनीष यादव सभी निवासी कोटाडबरी चांपा को पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर आरोपीयो की शिनाख्त कार्यवाही की जाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना को घटना कारित करना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त मो.सा., चाकू तथा लूट के नगदी रकम 1020/रु को बरामद किया जाकर आरोपीयो को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 22.02.205 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया भूषण राठौर का सराहनीय योगदन रहा