प्रयागराज : एक महीने चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ में अभी 2 दिन बचे हैं. कई हस्तियों ने अब तक वहां स्नान किया. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी पहुंचकर प्रयागराज के संगम पर त्रिवेणी में डुबकी लगाई.
आज महाकुंभ स्नान का 43वां दिन है और अभी दो दिन बचे हैं. आज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है और दोपहर 12 बजे तक 74 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है.
इस बार महाकुंभ में अब तक 62.80 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. जैसे-जैसे महाशिवरात्रि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भीड़ में और इज़ाफा हो रहा है.
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पहुंचे महाकुंभ
इस बार के महाकुंभ में बॉलीवुड के सितारों की भी आस्था देखने को मिली. सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने संगम में स्नान किया. इसके बाद दोनों परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया.
अक्षय कुमार ने कहा, “महाकुंभ एक दिव्य और आध्यात्मिक अनुभव है. यहां आकर अलग ही सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.”