Thursday, January 29, 2026

PM मोदी ने टेस्ला के बॉस एलन मस्क को लगाया फोन, जानिए क्या-क्या हुई बात

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उनकी एलन मस्क के साथ अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई. इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई बैठक के दौरान जिन मुद्दों पर उनकी बात हुई थी, फोन पर बातचीत में वे मुद्दे भी शामिल रहे.

पीएम मोदी ने बताया कि मस्क और उनके बीच टोक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि ऐसे में मस्क की कंपनियां टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक भारत के तकनीकी भविष्य को नई दिशा दे सकती हैं. अमेरिका में हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच साइंस,इनोवेशन और स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे अहम विषयों पर बातचीत हुई थी.

फरवरी में पीएम मोदी अमेरिका के दो दिन के दौरे पर गए थे. इस दौरान ट्रंप के साथ ही वह एलन मस्क से भी मिले थे.खास बात यह है कि पीएम मोदी मस्क से ट्रंप से भी पहले मिले थे. मीडिया में इस बात की खूब चर्चा हुई थी. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी खासतौर पर एलन मस्क के बच्चों के साथ बातचीत करते नजर आए थे.

पीएम मोदी के साथ एलन मस्क की मुलाकात बहुत अहम रही थी. मस्क पीएम मोदी से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मिलने पहुंचे थे. माना जा रहा है कि मस्क अपना कारोबार चीन से समेटकर कहीं और बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए उनके पास भारत से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता.

क्या है मस्क का बिजनेस प्लान?

मस्क पहले भी टेस्ला से लेकर स्टारलिंक तक को भारत में लाना चाहते थे. हालांकि, कुछ वजहों से ये नहीं हो सका था.  सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि टेस्ला और स्टारलिंक के आने से भारतीय उद्योगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. पीएम मोदी और मस्क की मीटिंग के दौरान जो तस्वीरें सामने आई थीं उनको देखकर लग रहा था कि इस मीटिंग में काफी हद तक समस्याओं का समाधान ढूंढ लिया गया था.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -