Friday, October 24, 2025

श्री सप्तदेव मंदिर में हुआ भव्य मंगलपाठ, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा। प्रतिमाह अनुसार इस माह भी बैसाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या के अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर, कोरबा में मां श्री राणीसती दादी जी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ आयोजित किया गया।

इस दिन मंदिर में दादी जी का सुंदर श्रृंगार किया गया। दोपहर 4:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक कोरबा के शुभम गोयल एंड पार्टी द्वारा श्री राणीसती दादी चरित मानस का संगीतमय मंगलपाठ प्रस्तुत किया गया। उनकी प्रस्तुति इतनी मनोहारी एवं मधुर थी कि उपस्थित मंगलपाठी बहनें भावविभोर होकर झूम उठीं एवं नृत्य करने लगीं। सभी बहनों ने परंपरागत परिधान – नथ, चूड़ा व चुनड़ी – पहनकर एक लय व राग में सामूहिक मंगलपाठ किया। सायं 6:00 बजे मंगलपाठ के समापन पर भगवान को भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया।

मंगलपाठ के पश्चात मंदिर परिसर में श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल समिति, एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला सदस्यों ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में शहीद हुए वीरों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस वीभत्स कृत्य की तीव्र भर्त्सना की गई तथा देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -