श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) संपत्ति संबंधी अपराधों के में त्वरित निराकरण करने का दिशा निर्देश दिया गया था निर्देशानुसार सायबर टीम सक्ती एवं थानों की टीम अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी कर रहे थे जरिए मुखबिर सूचना मिला कि पूर्व में चोरी में सलिप्त आरोपी दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 30 साल साकिन बड़े पाडरमुड़ा थाना मालखरौदा को चोरी जैसे अपराध फिर से कर रहा है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो थाना डभरा के ग्राम कोमो, किरारी, टुण्ड्री थाना बाराद्वार के ग्राम कड़ारी, एवं थाना जैजैपुर के ग्राम दाताउद एवं कोटेतरा में सूने मकान में घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया है जो आरोपी के कब्जे पर 1. चांदी का पायल, 2. चांदी का पचहर 3. चांदी का छल्ला 4 चांदी का बिछिया, चांदी का बाजूबंध 5. सोने का हार, सोने का कान का लटकन, सोने के कान का ईयर रींग, सोने का फुल्ली, नाग की नथली, सोने की अंगूठी, एक सैमसंग मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल बजाज प्लेटिना क्र. सीजी 13 ए क्यू 4047 नीला रंग का एवं एक लोहे की संबल किमती 287700 को बरामद किया गया है। आरोपी दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 30 साल साकिन बड़े पाडरमुड़ा थाना मालखरौदा द्वारा जो चोरी करना स्वीकार करने पर विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव(रा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुवंर (रा.पु.से.) के मार्ग दर्शन मे सायबर सेल सक्ती, प्रभारी अमित सिंह, एवं सायबर टीम, थाना प्रभारी डभरा, कमल किशोर महतो सहायक उप निरीक्षक एच.एन. ताम्रकर, सउनि, शंकर साहू थाना डभरा, थाना बाराद्वार से सउनि. यशवंत राठौर, थाना जैजैपुर के प्र.आर. लक्ष्मी नारायण कंवर, एवं थाना डभरा थाना बाराद्वार थाना जैजैपुर स्टाप का विशेष योगदान रहा