अंबिकापुर/सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक अज्ञात शख्स का धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। ई-मेल में कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
ई-मेल मिलते ही एक्शन मोड में पुलिस
जैसे ही न्यायालय प्रशासन को इस धमकी भरे ई-मेल की जानकारी मिली, तत्काल इसकी सूचना सरगुजा पुलिस अधीक्षक (SP) और जिला कलेक्टर को दी गई। बिना किसी देरी के पुलिस की भारी टीम, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए।
परिसर को कराया गया खाली
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तुरंत पूरे कोर्ट परिसर को सील कर दिया। न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में मौजूद पक्षकारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया।
-
सर्च ऑपरेशन: बम निरोधक दस्ता कोर्ट के हर कमरे, रिकॉर्ड रूम, पार्किंग एरिया और वॉशरूम की गहन तलाशी ले रहा है।
-
प्रवेश प्रतिबंधित: फिलहाल कोर्ट में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
जांच में जुटी साइबर सेल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह धमकी भरा ई-मेल कहाँ से भेजा गया है, इसका पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। प्रारंभिक जांच में इसे एक शरारत (Hoax Call/Mail) भी माना जा रहा है, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती।
“हमें ई-मेल के जरिए कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है और बारीकी से जांच की जा रही है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।” — वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सरगुजा
अन्य शहरों में भी अलर्ट
गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अदालतों और स्कूलों को इस तरह की फर्जी धमकियाँ मिली हैं। अंबिकापुर की घटना के बाद राज्य के अन्य जिला न्यायालयों में भी सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।



