Thursday, August 7, 2025

बालोद : किसान की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, गांव में दहशत – रेस्क्यू के लिए रायपुर से बुलाई गई विशेषज्ञ टीम

बालोद। गुरूर परिक्षेत्र के कंकालिन गांव में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ किसान बलराम गोटी की बाड़ी में घुस आया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करने के इरादे से पहुंचा था, लेकिन बाड़ी में लगे लोहे के तार में फंस गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित तरीके से निकालने के लिए रायपुर से एक्सपर्ट्स और पिंजरा बुलाया गया है। फिलहाल तेंदुआ एक ही जगह फंसा हुआ है, जिससे उसके आक्रामक होने की संभावना है।

किसान बलराम गोटी मुर्गी पालन का कार्य करता है और माना जा रहा है कि मुर्गियों की गंध से आकर्षित होकर तेंदुआ गांव में आ पहुंचा। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गांव और आसपास के इलाकों में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -