Bank Holidays in March 2025: मार्च का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में होली-ईद जैसे कई बड़े त्योहार हैं. ऐसे में बैंकों में भी छुट्टी रहेगी. अगर इस बीच आपको बैंक का कोई काम है तो छुट्टियों की डीटेल्स को नोट कर लें और Working Days में अपने सारे काम निपटा लें ताकि छुट्टियों की वजह से आपके जरूरी काम न अटकें. हर साल RBI बैंकों में छुट्टी को लेकर Holidays Calendar जारी करता है. आइए आपको बताते हैं कि इस कैलेंडर के हिसाब से मार्च में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
मार्च 2025 में इन डेट्स में बंद रहेंगे बैंक
- 7 मार्च को चापचर कुट फेस्टिवल के कारण मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 13 मार्च को होलिका दहन के मौके पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 मार्च को धुलैंडी के मौके पर कर्नाटक, ओडिशा, मणिपुर, केरल, नगालैंड को छोड़कर देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 22 मार्च को बिहार दिवस है. इस दिन बिहार में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 27 मार्च को शब-ए-कद्र के मौके पर जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
- 28 मार्च को जुमात-उल-विदा के मौके पर भी जम्मू-कश्मीर में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 31 मार्च को रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) के मौके पर मिजोरम, और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
- इसके अलावा मार्च में दूसरे और चौथे शनिवार और 2,9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार होने के चलते देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
राज्यों के हिसाब से होती हैं छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. हालांकि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी क्योंकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं. लेकिन अगर आपका कोई ऐसा काम है जो बैंक में जाकर करना ही जरूरी है तो आपको इसे समय से निपटा लेना चाहिए.