Wednesday, October 16, 2024

बड़ा हादसा : खाई में गिरी बस, एक महिला की मौत, कई घायल

- Advertisement -

महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस खाई में गिर गई. मिल रही जानकारी के अनुसार इस बस में 18 यात्री सावर थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. इस घटना में अभी तक एक महिला की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब बस सप्तशृंगी से नीचे उतर रही थी. घटना सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुई है. राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों ने बस से आठ से दस यात्रियों को बाहर निकाल लिया है.प्रशासन इस बात की जांच में जुटा है कि क्या यह हादसा बस के चालक की लापरवाही से हुआ या फिर चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा जिस वजह से यह बस खाई में गिर गई.

वहीं, एक अन्य घटना में नागपुर के समृद्धि महामार्ग पर भी एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने लक्जरी बस को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को औरंगाबाद के अस्पातल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात 2.20 बजे के करीब हुई है. इस बस में 30 यात्री सवार थे. इस घटना में ट्रक चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के अनुसार बस नागपुर से पुणे जा रही थी.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बस के खाई में गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले इसी साल अप्रैल में पुणे पुराने मार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई थी. ये दर्दनाक हादसा खोपोली पुलिस थाना के तहत शिंगरोबा मंदिर के पीछे घाट पर हुआ था. रायगढ़ के खोपोली इलाके में बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 29 अन्य लोग घायल हो गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संगीत मंडली के सदस्यों को ले जा रही निजी बस पुणे से मुंबई जा रही थी, तभी तड़के करीब 4:50 बजे राजमार्ग पर शिंग्रोबा मंदिर के पास खाई में गिर गई. बस में 41 यात्री सवार थे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -