छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 30 सितंबर को दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर जनसभा करेंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले PM मोदी के इस दौरे को लेकर भाजपा संगठन व नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।
इधर, PM मोदी की सभा में सुरक्षा को लेकर DGP अशोक जुनेजा व चीफ सेक्रेट्ररी अमिताभ जैन ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। सभास्थल साइंज कॉलेज मैदान में हेलीकाप्टर लैडिंग का ट्रॉयल से पहले ही एसपीजी आसपास के इलाके को सील कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
परिवर्तन महासंकल्प रैली के दौरान PM मोदी रोड शो भी करेंगे। राजधानी रायपुर और रायगढ़ के बाद मोदी की यह तीसरी सभा है। लिहाजा, इस सभा में भीड़ जुटाने को लेकर लेकर बिलासपुर से लेकर राजधानी रायपुर में पार्टी के नेाताओं की लगातार बैठकें चल र ही है। संगठन प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन व महामंत्री संगठन पवन साय समेत नेताओं ने प्रदेश के पदाधिकारियों को विधानसभावार टॉस्क दिया है।
इसमें विधानसभावार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहर से लेकर गांव तक के लोगों की भीड़ जुटाने कहा गया है। यही वजह है कि भाजपा के मैदानी स्तर के नेता व पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।
बिलासपुर पहुंची पीएम मोदी की चार बुलेट प्रूफ कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा के मद्देनजर गुरुवार को दिल्ली से चार बुलेट प्रूफ कार ऋषिकेश योग नगरी-पुरी उत्कल एक्सप्रेस में लगे वीपी वैगन से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। आरपीएफ, पुलिस व एसपीजी की निगरानी में कार वैगन से उतारा गया। इसके बाद एसपीजी उन्हें लेकर रवाना हो गई। पूरी सावधानी व सुरक्षा के साथ वैगन को ट्रेन से उतार कर पुलिस लाइन में रखा गया है। उनकी कार की सुरक्षा के लिए भी जवान तैनात किए गए हैं।