Wednesday, October 16, 2024

स्थानीय बेरोजगारो व श्रमिको के विभिन्न समस्याओं को लेकर बाल्को के CEO और HR head के घर का भाजपा करेगी घेराव -डॉ राजीव सिह

- Advertisement -

कोरबा.भरतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिह ने बताया कि बाल्को प्रबन्धन को एक पत्र दिया था । जिसके अंतर्गत बाल्को के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बेवजह परेशान करने, नौकरी छोड़ने की धमकी देने, स्थानीय भर्ती जैसे-Bsc, Eng , B Com पिछले 2008 से अभी तक नही हुआ उसको जल्द प्रारंभ करने की बात कही थी, साथ ही श्रमिको के प्रमोशन पॉलिसी को ठीक करना, राखड़ की समस्या जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर बाल्को प्रबन्धन को 10 दिन पूर्व अवगत कराया गया था । किंतु बाल्को प्रबन्धन के द्वारा उपरोक्त पत्र पर गंभीरता पूवर्क विचार नही किया गया, इसलिए बाल्को में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -