Thursday, January 23, 2025

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कोरबा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 28 यूनिट रक्त एकत्रित

- Advertisement -
कोरबा। भारत विकास परिषद् कोरबा इकाई ने 23 जनवरी 2025 को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल, 100 बिस्तरों वाले अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में कुल 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरुरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।

सामाजिक सेवा का उदाहरण

भारत विकास परिषद्, एक राष्ट्रीय गैर-राजनीतिक संगठन, समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी है। नेत्रदान, देहदान और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से यह संगठन समाज में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आयोजित इस शिविर में परिषद् के सदस्यों और मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सक्रिय सहभागिता

शिविर के प्रकल्प प्रभारी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। अमित थापा, ललित बरेठ, अशोक रमानी, मीनू साहू, प्रदीप मिश्रा, विकास मिश्रा और रोहित गुप्ता जैसे कई युवा रक्तदाताओं ने रक्तदान करके समाज सेवा की मिसाल पेश की।

छात्रों ने दिखाया उत्साह

मेडिकल कॉलेज, कोरबा के छात्रों ने भी इस शिविर में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। छात्रों ने न केवल रक्तदान किया, बल्कि शिविर के आयोजन में भी सहयोग दिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -