Tuesday, July 8, 2025

BREAKING : बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई जमकर झूमाझटकी, प्रैक्टिशनर डॉक्टर को उठाए जाने पर गरमाया मामला

राजनांदगांव। जिले के घोरदा लालबाग थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया है. सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिना किसी कारण के एक प्रैक्टिशनर डॉक्टर को क्लिनिक से उठा लिया है. जिससे आहत होकर डॉक्टर के गांव के लोग थाने पहुंच गए हैं और उसे छोड़ने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर खींचातानी भी हुई, जिसमें एक पुलिस वाले की वर्दी फट गई है.जानकारी के अनुसार, घोरदा गांव के रहने वाले जनरल प्रैक्टिशनर डॉक्टर मेघ राम साहू को गठुला क्लिनिक से पुलिस ने उठाकर थाने में बंद कर दिया है. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली और इसके बाद ग्रामीणों ने थाने घेराव कर दिया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -