Tuesday, July 8, 2025

केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू:पीएम मोदी पहुंचे; पेश होने वाले बिल को लेकर अहम फैसला हो सकता है

संसद के स्पेशल सेशन के बीच सोमवार 18 सितंबर की शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में शामिल होने पीएम मोदी और अन्य मंत्री पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसद के सत्र को पुराने भवन से नए संसद भवन में ले जाने के लिए स्वीकृति दी जाएगी।

इसके अलावा, सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले बिल को लेकर अहम फैसला हो सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाने से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रियों के संग एक मीटिंग की।

यह मीटिंग संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के कमरे में बुलाई गई। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मंत्री प्रह्लाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन शामिल हुए।

हालांकि, इस बैठक में किस बात पर चर्चा हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -