जशपुर : जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एक मासूम बच्ची की खेलते समय की डबरी में डूबने से मौत हो गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना क्षेत्र के भितघरा गांव में एक 8 वर्षीय बच्ची की डबरी में डूबने से मौत हो गई है. बच्ची अपने परिजन के साथ बकरी चराने जंगल गई हुई थी. उसी दौरान खेलते खेलते बच्ची का पैर फिसल गया और वह डबरी में गिर गई. जिससे बच्ची गहरे पानी में चली गई और उसकी मौत हो गई.