Monday, January 12, 2026

CG Crime News : नाबालिग ग्राहक ने रची थी सैलून संचालक की हत्या की साजिश

CG Crime News , दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली आपराधिक घटना सामने आई है, जहां मामूली बात पर नाराज होकर एक नाबालिग ने सैलून संचालक की हत्या की साजिश रच डाली। बाल काटने से मना करना सैलून संचालक को इतना भारी पड़ जाएगा, इसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग और उसके साथियों ने मिलकर सैलून संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

रेत उत्खनन पट्टा आबंटन हेतु इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) की सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी की रात छावनी क्षेत्र स्थित क्लासिक कट्स सैलून में नाबालिग युवक बाल कटवाने पहुंचा था। उस समय सैलून संचालक पूनाराम सेन किसी अन्य ग्राहक के बाल काट रहे थे। पूनाराम सेन ने नाबालिग से थोड़ी देर इंतजार करने या बाद में आने को कहा। इसी बात से नाबालिग युवक बुरी तरह नाराज हो गया और सैलून से चला गया।

बताया जा रहा है कि अपमान और गुस्से में युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सैलून संचालक को सबक सिखाने की योजना बना ली। रात में जब पूनाराम सेन दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में पूनाराम सेन गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उन्हें ICU में भर्ती किया गया है और इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग सहित अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमला पूरी तरह सुनियोजित था और हत्या के इरादे से किया गया था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -