Tuesday, July 8, 2025

CJI से सवाल- जजों की कुर्सियां अलग ऊंचाई की क्यों:ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के दौरान दिखी थीं ऊंची-नीची चेयर्स, चीफ जस्टिस ने सभी समान कराईं

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ समर वेकेशन के दौरान ब्रिटेन गए थे। वहां एक इवेंट के दौरान एक शख्स ने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की बेंच की कुर्सियां एक जैसी क्यों नहीं हैं। यानी उनकी बैक रेस्ट की ऊंचाई अलग-अलग क्यों है?

इससे पहले किसी भी अधिकारी या जज ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया था। इसलिए CJI जब भारत लौटे तो उन्होंने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट का मेंटिनेंस देखने वाले रजिस्ट्री अधिकारी को इस बारे में बताया और बदलाव के निर्देश दिए।

दरअसल, सवाल पूछने वाले शख्स ने कई मुकदमों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखी थी, जिसमें उसने कुर्सियों को नोटिस किया। जब CJI से मुलाकात हुई तो उसने यह सवाल पूछ लिया।

जज अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट करवाते थे कुर्सी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रजिस्ट्री अधिकारियों ने बताया कि सालों से जज कोर्ट रूम में अपनी कुर्सियों को अपनी जरूरतों और आराम के अनुसार एडजस्ट करवाते रहे हैं। कोर्ट रूम में जजों को लंबे वक्त तक बैठना पड़ता है, इसलिए उन्हें पीठ दर्द जैसी समस्याएं भी होती रहती हैं।

बेंच पर कुर्सियों की ऊंचाई अलग है, इस पर कभी किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया था, जब तक कि CJI ने इस बारे में नहीं बताया था।

समर वेकेशन में बदला कोर्ट रूम का लुक और इंटीरियर
CJI ने निर्देश दिया कि भले ही कुर्सी के बाकी हिस्सों- शोल्डर, नेक और बैक या थाई सपोर्ट को एडजस्टेबल बनाया जा सकता है, लेकिन उसकी हाइट को एक जैसा रखा जाना चाहिए।

21 मई से 2 जुलाई तक जब सुप्रीम कोर्ट समर वेकेशन के लिए बंद रहा, तब इन कुर्सियों को एक जैसे लुक और ऊंचाई पर सेट किया गया। कोर्ट खुलने से पहले ही कुर्सियों को बेहतर बैक और शोल्डर सपोर्ट के साथ एडजस्ट कर दिया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -