⏩वर्तमान समय में जिले में बढ़ सायबर अपराधो को संज्ञान में लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा एवं श्रीमती ज्योत्सना सिंह भारतीय स्टेट बैंक शाखा जांजगीर के निर्देशन में सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 07.01.2025 को जांजगीर, नैला एवं चांपा के चौक चौराहों में किया गया।
⏩ उपरोक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, उपनिरी. पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी एवं SBI प्रबंधक चांपा, नैला शाखा भी उपस्थित रहे।