लोरमी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की बिजली खंभे पर बंधी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल पूर्व एल्डरमेन रहे हैं। उनका शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम पहुंची और शव को बरामद कर आगे की जांच में जुट गई है।
शैलेंद्र जायसवाल भाजपा कार्यकर्ता तो थे ही इसी के साथ वह एल्डरमेन भई थे। फिलहाल उनकी मौत कैसे हुई कारणों के पीछे की वजह पता लगाई जा रही है। फारेंसिक की टीम ये पता लगाने में जुट गई है कि ये हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। जल्द ही पुलिस की टीम इसका खुलासा करेगी।