कोरबा 07 जुलाई 2023/राष्ट्रीय निगम योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण एवं अनुमोदन हेतु 10 जुलाई 2023 को दोपहर 01 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि इन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण प्रदाय करने के लिए आवेदन मंगाए गए थे। चयन समिति की बैठक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के पात्र आवेदकों को ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक 10 जुलाई को, एसटी वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समिति के समक्ष किया जाएगा अनुमोदन
- Advertisement -
- Advertisement -