Thursday, October 10, 2024

टंकी पर चढ़कर डांस करने लगा शराबी टीचर:गाना गया-आधा है चंद्रमा, रात आधी…पेमेंट मिलने की बात सुनकर नीचे उतरा

- Advertisement -

सरगुजा जिले में एक शराबी टीचर पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहां चढ़कर वह डांस करते हुए जमकर नौटंकी किया। गाना गा रहा था, खीच मेरी फोटो…। काफी देर तक वह ऐसे ही कहता रहा। फिर वहीं से उसने गाना गाना शुरू कर दिया “आधा है चंद्रमा रात आधी, रह न जाए तेरी मेरी बात बाकी”। मामला उदयपुर इलाके का है।

टीचर के डांस का वीडियो भी सामने आया है। उदयपुर निवासी प्रसन्न राम(60) गांव के ही सरकारी स्कूल में टीचर है। मगर वह शराब पीने का आदी है। वह शराब पीकर आए दिन घर में भी झगड़ा करता है। कई बार गांव वालों से भी उसका विवाद हो चुका है।

डांस करने के बाद टंकी पर ही बैठ गया टीचर।
डांस करने के बाद टंकी पर ही बैठ गया टीचर।

चढ़कर चिल्लाने लगा

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह अचानक से गांव में ही बनी पानी टंकी पर चढ़ गया। वहां से चिल्लाने लगा। उधर, चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीचर से कहा कि चलो नीचे उतर जाओ। मगर वह नहीं माना।

लोगों को कहा-खीचो फोटो मेरी। काफी देर तक उसका ड्रामा चलता रहा।
लोगों को कहा-खीचो फोटो मेरी। काफी देर तक उसका ड्रामा चलता रहा।

पेमेंट मिलने की बात सुनकर नीचे उतरा

इसके बाद वह टंकी पर ही चढ़कर डांस कर रहा था। इधर-उधर जा रहा थ। लोग बार-बार निवेदन करते रहे कि, नीचे उतर जाओ। इसके बावजूद वह नीचे नहीं आया। इस बीच एक शख्स ने कहा कि बैंक वाले आए हैं पेमेंट देने के लिए तुम्हें, तब उसने युवक की बात मानी और नीचे उतरा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -