रायगढ़ : रायगढ़ में ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें एक विधवा महिला से 7 लाख से अधिक रूपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कृष्ण वाटिका बोइरदादर की रहने वाली स्मिता रोहित 43 साल के पति कुमार रोहित की मृत्यु कुछ समय पहले हुई थी। 2 दिसबंर 2024 को स्मिता के मोबाईल पर एक अज्ञात नंबर से काॅल आया और खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहने लगा कि उसके पति के नाम के क्रेडिट कार्ड का वार्षिक एमाउंट आपके खाते से कटेगा। अगर इससे बचना चाहते हैं, तो आपके पति के नाम से जारी क्रेडिट कार्ड को बंद करा दीजिए।
जिसके बाद स्मिता ने अपने पति के क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का प्रोसेस पूछा, तब अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाईल से व्हाट्सअप के जरिए स्क्रिन शेयर करने कहा गया। ऐसे में स्मिता उसके झांसे में आ गई और अपने मोबाईल नंबर से स्क्रीन शेयर करने लगी। इसके बाद स्मिता समझ गई कि वह ठगी का शिकार हो गई है। ऐसे में उसने पहले सायबर सेल में इसकी सूचना दी और कल चक्रधर नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।