जगदलपुर : दरभा ब्लॉक के पखनार में जादू टोने की शक में एक बड़ी वारदात हुई है. यहां रिश्तों का कत्ल हुआ है. भाई-भाई न रहा, किसी कसाई से कम नहीं है. अपने ही बड़े भाई को मौत की नींद सुला दी.
दरअसल, जादू टोने की शक में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया है. छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई ने पहले शराब पिलाई, फिर जलती लकड़ी से कनपटी पर मार मौत के उतार दिया.