आरंग| नेशनल हाईवे 53 पर मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखौली ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही आरंग थाना प्रभारी (टीआई) हरीश साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी (शवगृह) भिजवाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।



