Friday, March 14, 2025

सच्चा आदमी हूँ, कवासी लखमा बोले – ED के समक्ष पेश होऊंगा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के यहां ED ने 28 दिसंबर को छापा मारा था। छापा मारने के पांच दिन बाद एजेंसी ने यह दावा किया है कि, उसे कवासी लखमा के खिलाफ साक्ष्य मिल गए हैं। ऐसे में कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लखमो को 3 जनवरी को ED के सामने हाजिर होने का समन भी जारी किया गया है।

मीडिया द्वारा ये पूछे ये पूछे जाने पर आपके घर पर, बेटे घर पर छापा पड़ा आप ED की पूछताछ में नहीं गए ? लखमा बोले- जब ED वाले आए थे तो मेरे से कागज मांग रहे थे, कागज सब गांव में था। समय मांगा था मैंने जो कागज मांग रहे दूंगा मैं।

हर आदमी को कानून का सम्मान करना चाहिए, मैं भी सम्मान करूंगा। जब भी बुलाएंगे जाउंगा, मैं सच्ची बात करूंगा, मैं सच्चा आदमी हूं। मैं राजनीतिक मुद्दों और मीडिया के सवालों पर जवाब अभी नहीं दूंगा। नियम कानून का सम्मान करता रहूंगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -