Tuesday, July 8, 2025

केरल में निपाह संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में 1008 लोग आए:इनमें 327 स्वास्थ्य कर्मी; वायरस के कारण कोझिकोड में 24 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस का छठा केस मिलने के बाद सभी स्कूल-कॉलेज और ट्यूशन सेंटर्स को 24 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यहां 14 सितंबर से ही शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। दूसरी तरफ निपाह वायरस से संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों की संख्या 1008 हो गई है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि इनमें से 327 स्वास्थ्य कर्मी हैं। कोझिकोड जिले के बाहर संक्रमितों के संपर्क में 29 लोग आए हैं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मलप्पुरम के 22, वायनाड के 1 और कन्नूर-त्रिशूर जिले के 3-3 लोगों की पहचान हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। कोझिकोड में निपाह वायरस से 30 अगस्त को पहली और 11 सितंबर को दूसरी मौत हुई थी। 30 अगस्त को मृतक के अंतिम संस्कार में 17 लोग शामिल हुए थे। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।

शुक्रवार को निपाह वायरस को लेकर बैठक में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास।
शुक्रवार को निपाह वायरस को लेकर बैठक में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास।

अब तक 6 सैंपल पॉजिटिव मिले
वीना जॉर्ज ने कहा कि टेस्ट के लिए भेजे गए 11 सैंपल के नतीजे नेगेटिव आए हैं। अब तक 6 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, ये कल तक की गिनती है और कोई नया मामला नहीं आया है। अभी मेडिकल कॉलेज में 21 लोग आइसोलेशन में हैं।

उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकता उन लोगों का पता लगाना है जो पॉजिटिव पाए गए अंतिम व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इसके साथ ही, हम पहले मामले के स्रोत की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

जिस व्यक्ति की पिछले महीने मौत हो गई थी। हमने पुलिस से उसका मोबाइल टावर लोकेशन देने की अपील है, इससे हम उन जगहों का पता लगा सकें जहां वो गया था। हमने पहले ही 19 टीमें गठित कर दी हैं। हम अन्य जिलों के लोगों का भी पता लगा रहे हैं जो निपाह मरीजों के संपर्क में आए हैं।

निपाह के 4 एक्टिव मामलों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल
केरल में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोझिकोड में एक व्यक्ति (39) के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी। इसी के साथ कोझिकोड में निपाह वायरस के चार एक्टिव मामले हो गए। इनमें एक 9 साल के बच्चे की हालत गंभीर है। वह आईसीयू में भर्ती है।

कोरोना के मुकाबले निपाह वायरस से मृत्यु दर काफी ज्यादा
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डीजी राजीव बहल ने शुक्रवार को बताया कि निपाह वायरस से मृत्यु दर 40-70% है। यह कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर की तुलना में काफी ज्यादा है। कोरोना से मृत्यु दर 2-3% है।

ICMR ने बताया कि केरल में निपाह वायरस के फैलने की वजह साफ नहीं है। हालांकि, अधिक मृत्यु दर को देखते हुए ICMR ने सावधानी बरतने की अपील की है। केरल में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और चमगादड़ों के संपर्क में आने वाले कच्चे भोजन से दूर रहने की सलाह दी गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -