Friday, January 17, 2025

कांवड़ यात्रा आज से शुरू, कौन से रास्ते बंद और कौन से खुले; घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

- Advertisement -

कांवड़ यात्रा आज से शुरू हो रही है और 15 से 20 लाख कांवडियों के दिल्ली से गुजरने की उम्मीद है. कांवड़ा यात्रा का समापन 15 जुलाई को होगा.  इसे देखते हुए दिल्ली यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. श्रद्धालुओं और सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक श्रद्धालु कांवड़ इन रास्तों से होकर गुजरेंगे:-

 

-अप्सरा बॉर्डर- शाहदरा फ्लाईओवर- सीलमपुर टी प्वाइंट- आईएसबीटी फ्लाईओवर- बुलेवा रोड- रानी झांसी रोड- फैज रोड- अपर रिज रोड- धौला कुंआ- एन एच-8 और हरियाणा जाने के लिए रजोकरी की तरफ से प्रस्थान करेंगे.

-भोपुरा बॉर्डर- वजीराबाद रोड- लोनी फ्लाईओवर- गोकुलपुरी टी प्वाइंट- 66 फुटा रोड- सीलमपुर टी प्वाइंट- एन.एच 1 और आगे जाने के लिए नए आईएसबीटी ब्रिज की तरफ से प्रस्थान करेंगे.

-भोपुरा रोड- वजीराबाद रोड- वजीराबाद ब्रिज- बाहरी रिंग रोड- मथुरा रोड और हरियाणा की ओर जाने के लिए टिकरी बॉर्डर से प्रस्थान करेंगे.

-महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर- एन एच-24- रिंग रोड- मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से प्रस्थान करेंगे.

-कालिंदी कुंज- मथुरा रोड- बदरपुर बॉर्डर

-कालिंदी कुंज- मथुरा रोड- मोदी मिल- मां आनंद माई मार्ग- एमबी रोड

-न्यू रोहतक रोड(कमल टी प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक)

-नजफगढ़ रोड(जखीरा से नजफगढ़ तक)

https://twitter.com/dtptraffic/status/1675849714607218688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1675849714607218688%7Ctwgr%5Ed5b215243b47486e6255bd94b4b84ecd77f47952%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2Fkanwar-yatra-starts-from-today-lakhs-of-kanwariyas-will-pass-through-delhi-read-this-traffic-advisory%2F1764955

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इन रास्तों पर भारी जाम देखने को मिलता है:-

-आमतौर पर रानी झांसी रोड पर बर्फखाना चौक से फायर स्टेशन बुलेवाई रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुलपुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी प्वाइंट, मथुरा रोड पर भारी यातायात जाम देखने को मिल सकता है.

-एन.एच-8 पर धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक यातायात में रुकावट हो सकती है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -